Thursday, June 11, 2015

Symptoms of Cancer: कैंसर के लक्षण

कैंसर के लक्षण बेहद आम लेकिन जल्द नजर में आने वाले होते हैं. एक कैंसर मरीज की सूरत देखकर ही लगता है कि कुछ गड़बड़ है. जानकारों के अनुसार कैंसर के शुरुआती लक्षण निम्न हैं:

  • पेशाब में ख़ून आना
  • ख़ून की कमी की बीमारी एनीमिया
  • खांसी के दौरान ख़ून का आना
  • अचानक शरीर के किसी भाग से रक्त निकलना
  • स्तनों में गांठ
  • कुछ निगलने में दिक़्कत होना
  • मीनोपॉज के बाद भी ख़ून आना
  • भूख कम लगना
  • त्वचा में बदलाव महूसस होना
  • किसी अंग का अधिक उभरना या गांठ महसूस होना
  • प्रोस्टेट के परीक्षण के असामान्य परिणाम

              कैंसर--जानकारी ही बचाव है !!!!!!!!!!!!

No comments:

Post a Comment